Advertisement

दिल्लीः गोदाम में पानी लेने आए युवक की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली में एक युवक की उस वक्त चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जब वह एक गोदाम में पानी भरने के लिए आया था. कत्ल करने के लिए हमलवार ने उस कई बार चाकू से वार किए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

दिल्ली में एक युवक की उस वक्त चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जब वह एक गोदाम में पानी भरने के लिए आया था. कत्ल करने के लिए हमलवार ने उस कई बार चाकू से वार किए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात गाजीपुर इलाके की है. मृतक का नाम मनोज था. वह अपने परिवार के साथ गाजीपुर में ही रहता था. शनिवार की सुबह करीब 8 बजे वो पानी की टंकी के गोदाम के अंदर बाल्टी लेकर गया था. लेकिन करीब दो घंटे बीत जाने के बाद मनोज घर नहीं लौटा.

Advertisement

जब बहुत देर हो गई तो उसकी पत्नी मौके पर गई, जहां मनोज लहूलुहान हालत में जमीन पड़ा था. ये मंजर देखकर उसकी पत्नी चिल्लाने लगी और बाहर से लोगों को बुलाकर गोदाम में ले गई. मनोज को इस हालत में देख कर लोग घबरा गए. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने पाया कि मनोज की हत्या चाकू से की गई थी. उस पर कई बार चाकू से वार किए गए थे. पुलिस के मुताबिक जिस बेरहमी से मनोज का कत्ल किया गया है. उसे देखकर लगता है कि इस हत्या के पीछे कोई रंजिश थी.

उधर, मृतक के घरवालों का कहना है कि मनोज कई साल से वहां काम करता था. रोज वहां पानी भरने के लिए जाता था. लेकिन उसकी हत्या क्यों और किसने की, ये उनकी समझ में भी नहीं आ रहा है.

Advertisement

पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement