Advertisement

एक माह पहले अगवा की गई बच्ची की बरामदगी को लेकर थाने पर हंगामा

एक माह पहले अगवा की गई ढाई साल की बच्ची की बरामदगी को लेकर दिल्ली के निहाल विहार थाने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. लोग एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे. डेढ़ घंटे तक थाने पर हंगामा होता रहा. बाद में एसएचओ ने बाहर आकर लोगों को निष्पक्ष और जल्द कार्यवाई का आश्वासन देकर शांत किया.

पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को समझा बुझाकर शांत किया पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को समझा बुझाकर शांत किया
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

एक माह पहले अगवा की गई ढाई साल की बच्ची की बरामदगी को लेकर दिल्ली के निहाल विहार थाने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. लोग एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे. डेढ़ घंटे तक थाने पर हंगामा होता रहा. बाद में एसएचओ ने बाहर आकर लोगों को निष्पक्ष और जल्द कार्यवाई का आश्वासन देकर शांत किया.

Advertisement

दरअसल, निहाल विहार थाना क्षेत्र के कुंवर सिंह नगर से एक माह पहले एक ढाई साल की बच्ची आयुषी को किसी ने अगवा कर लिया था. परिजनों का कहना है कि बच्ची का अपहरण हुए एक महीने से ज्यादा हो गया, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद अभी तक पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

शुक्रवार को पीड़ित परिजन कई लोगों के साथ थाने पहुंच गए और वहां पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. सभी लोगों ने हाथों में बैनर और तख्ती लेकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाए. परिजनों का साफ कहना है कि घर के बाहर खेल रही बच्ची का किडनेप हुआ था. आरोपी की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी गई लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ.

पुलिस बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. परिजनों को डर है कि कहीं उनकी बच्ची का मर्डर तो नहीं कर दिया गया या फिर कहीं बच्ची को बेच तो नहीं दिया गया. अब बच्ची के परिजन उसकी तस्वीर हाथों में लेकर पुलिस से विनती कर रहे हैं कि उनकी बच्ची को वापस ला दो.

Advertisement

बच्ची की मां का कहना है कि पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की है. एक महीने के दौरान वे थाने के कई चक्कर लगा चुके हैं. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दी जा चुकी है. लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब पुलिस ने जल्द से जल्द इस मामले के खुलासे का आश्वासन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement