Advertisement

हनी ट्रैपः कारोबारी को जाल में फंसाकर लाखों की वसूली

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर लाखों रुपये की वसूली करता था. गिरोह की एक शातिर युवती पहले शिकार को जाल में फंसाती थी और उसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता था.

पुलिस ने युवती समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने युवती समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर लाखों रुपये की वसूली करता था. गिरोह की एक शातिर युवती पहले शिकार को जाल में फंसाती थी और उसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता था.

मामला दिल्ली के बाबा हरिदास नगर का है. जहां रहने वाले एक कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह से जुड़ी एक 22 वर्षीय युवती ने मोबाइल पर फोन करके पहले कारोबारी को अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर दोनों के बीच बातों और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया.

Advertisement

एक दिन युवती ने कारोबारी को नजफगढ़ इलाके में अपने घर बुलाया. फिर बात बिस्तर तक जा पहुंची. लेकिन कारोबारी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उसके साथ हमबिस्तर होने वाली लड़की उसकी वीडियो भी बना रही है. बस उसी के बाद से वह कारोबारी को ब्लैकमेल करने लगी और वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर कारोबारी से करीब सात लाख रुपये वसूल कर लिए.

बाद में युवती ने और रकम मांगी. इस बात से परेशान होकर आखिरकार कारोबारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने युवती को उसके दो साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवती कारोबारियों से फोन कॉल के ज़रिए दोस्ती करती थी और फिर मिलने के लिए उसे किसी खास जगह पर बुलाती थी. इस दौरान इसके दो साथी कारोबारी का वीडियो बना लेते थे.

Advertisement

पुलिस को छानबीन में पता चला कि इस गिरोह का शिकार बने एक कारोबारी ने तो इज्जत जाने के डर से खुदकुशी करने की कोशिश भी की थी पर किस्मत से वह बच गया था. फिर उसने पुलिस में शिकायद दर्ज कराई थी. इस तरह से ये गैंग दर्जनभर लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement