Advertisement

दिल्ली में अपराधी बेखौफ, पीछा कर रही पुलिस को ही मार दी गोली

मामला वसंत कुंज का है, जहां रविवार की शाम यह वारदात घटी. एक कॉन्स्टेबल और एक हेड कांस्टेबल अपराधी को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. अपराधियों की गोली से जहां कॉन्स्टेबल घायल हो गया, वहीं मौके का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गए.

कॉन्स्टेबल सतवीर सिंह के कंधे पर गोली लगी कॉन्स्टेबल सतवीर सिंह के कंधे पर गोली लगी
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

दिल्ली में अपराधियों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद हो चले हैं. अपराधियों ने पीछा कर रही पुलिस पर ही गोली चला दी. गोली लगने से कॉन्स्टेबल सतवीर सिंह घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मामला वसंत कुंज का है, जहां रविवार की शाम यह वारदात घटी. एक कॉन्स्टेबल और एक हेड कांस्टेबल अपराधी को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. अपराधियों की गोली से जहां कॉन्स्टेबल घायल हो गया, वहीं मौके का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गए.

Advertisement

रविवार की शाम करीब 6:00 बजे दिल्ली पुलिस के दो जवान कॉन्स्टेबल सतवीर सिंह और हेड कांस्टेबल सुभाष मसूदपुर के इलाके में गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें दो लड़कों पर शक हुआ कि वे अपराधी हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.

दोनों जवान अपराधियों की तरफ दौड़े. सतवीर ने एक अपराधी को पीछे से पकड़ भी लिया, लेकिन तभी एक अपराधी ने देसी तमंचे से सतवीर के कंधे पर गोली मार दी.सतवीर घायल हो गया और अपराधी फरार हो गए.

वारदात स्थल के पास गैस की तीन-तीन एजेंसियां हैं. एजेंसी में काम कर रहे हैं लोगों को शक है कि अपराधी वहां लूट की इरादे से आए होंगे. वसंत कुंज थाने में मामले के बाबत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घायल कॉन्स्टेबल का इलाज एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. वही फरार अपराधी अभी तक पुलिस के चंगुल से बाहर घूम रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement