
दिल्ली के द्वारका इलाके से लापता भारत सरकार के अधिकारी जितेंद्र कुमार झा की लाश पुलिस ने बरामद कर ली है. उनका शव पालम विहार रेलवे लाइन पर मिला है. लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पहली नजर में पुलिस को मामला आत्महत्या का ही लग रहा है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है.
डीसीपी द्वारका शिबेस सिंह ने बताया कि लाश के पास एक सुसाइड नोट मिला है. शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि यह मामला खुदकुशी का नजर आ रहा है. लेकिन पुलिस इस केस की और सुसाइड नोट की पूरी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि केस की हर एंगल से जांच की जाएगी.
बताते चलें कि मृतक जितेंद्र कुमार झा इंडियन सिविल अकॉउंट्स सर्विसेज के अधिकारी थे. बीते सोमवार की सुबह करीब 10 बजे वह अचानक लापता हो गए थे. उस दिन जितेंद्र सुबह अपने घर से वॉक के लिए बाहर निकले थे. उस वक़्त उनका मोबाइल भी घर पर ही था, लेकिन उसके बाद से वो घर नहीं लौटे.
इस समय वह मानव संसाधन मंत्रालय में तैनात थे. साथ ही वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एद्मिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग भी कर रहे थे. उनकी पत्नी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे वह घर से निकले थे. काफी समय गुज़रने के बाद जब उनका कोई पता नहीं चला तो रात को थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी.
पत्नी के मुताबिक वह पिछले काफी समय से परेशान चल रहे थे. डिपार्टमेंट से अमूमन 5-6 महीने में उनका ट्रांसफर कर दिया जाता था. इससे पहले वह सूचना प्रसारण मंत्रालय में थे. बाद में उनका ट्रांसफ़र एचआरडी मिनिस्ट्री में कर दिया गया था. वह कहते थे कि उनकी काफी लोगों से दुश्मनी भी हो गई थी, क्योंकि वह एक ईमानदार अधिकारी थे.
सोसाइटी से बाहर निकलते हुए करीब साढ़े 9 बजे वह सीसीटीवी में नज़र आए थे. लेकिन उसके बाद वह कहां गए, यह किसी को नहीं पता. फिलहाल पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.