Advertisement

दिल्ली में 9वीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

दिल्ली में लगातार हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला साउथ ईस्ट दिल्ली का है. जहां 9वीं कक्षा के एक स्टूडेंट की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. उसकी मौत की ख़बर परिवार वालों को पांच घंटे बाद मिली. इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

दिल्ली में लगातार हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला साउथ ईस्ट दिल्ली का है. जहां 9वीं कक्षा के एक स्टूडेंट की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. उसकी मौत की ख़बर परिवार वालों को पांच घंटे बाद मिली. इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है.

मृतक वसीम दिल्ली के गोविंदपुरी थाना इलाके में राजकीय स्कूल की 9वीं कक्षा का छात्र था. परिजनों के अनुसार वसीम बुधवार शाम करीब 6 बजे खाना खाकर घर से घूमने निकला था. रात 11 बजे के बाद परिवार वालों को पुलिस ने सूचना दी कि वसीम को गोविंदपुरी की 12 नंबर गली के पास मैन रोड के एक पार्क में चाकू मारा गया है.

Advertisement

ख़बर मिलते ही परिवार वाले जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि वसीम की मौत हो गई है. वसीम पर चाकू से हमला किया गया था. पुलिस के मुताबिक हमला के एक झगड़े के दौरान किया गया. परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस वालों ने उन्हें मृतक वसीम को देखने तक नहीं दिया.

वसीम 6 भाइयों में 5वें नंबर पर था. अब उसका परिवार हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहा है. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement