Advertisement

भैंस लेकर जा रहे लोगों को मार देना चाहती थी भीड़, पीड़ित ने सुनाई आपबीती

हरियाणा से दिल्ली भैंस लेकर जा रहे लोगों पर गौरक्षकों की भीड़ ने देर रात दिल्ली-हरियाणा बार्डर पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में चार बेकसूर लोगों को मार-मार कर अधमरा कर दिया गया. इस हादसे का शिकार बने पीड़ित अभी तक सहमे हुए हैं. जिनमें से एक की हालत काफी गंभीर है. उसके जिस्म पर पड़े नीले निशान आरोपियों के कहर की गवाही दे रहे हैं.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

हरियाणा से दिल्ली भैंस लेकर जा रहे लोगों पर गौरक्षकों की भीड़ ने देर रात दिल्ली-हरियाणा बार्डर पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में चार बेकसूर लोगों को मार-मार कर अधमरा कर दिया गया. इस हादसे का शिकार बने पीड़ित अभी तक सहमे हुए हैं. जिनमें से एक की हालत काफी गंभीर है. उसके जिस्म पर पड़े नीले निशान आरोपियों के कहर की गवाही दे रहे हैं.

Advertisement

आजतक की टीम ने इस हमले में गंभीर रुप से घायल हुए शौकीन से बात की. उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिनी ट्रक में भैंस लेकर दिल्ली आ रहा था. दिल्ली बार्डर पर जाम लगा हुआ था. लिहाजा उसने गाड़ी रोक ली. इसी दौरान तकरीबन 50 से ज्यादा लोगों ने उन पर हमला बोल दिया.

शौकीन के मुताबिक हमलावर उन्हें बेरहमी से पीट रहे थे. वो कह रहे थे कि तुम भैंस काटते हो. हमलवारों की भीड़ ने शौकीन का क्या हाल किया. ये उसके शरीर पर जख्मों के निशान देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.

हमले के बीच शौकीन का एक साथी रईस मौका पाकर वहां से भाग निकला और अपनी जान बचाई. उसी ने पुलिस को हमले की ख़बर दी. रईस ने आजतक की टीम को बताया कि वह जान बचाने के लिए भागा. हमलावरों की भीड़ ने गाड़ियों को तोड़ दिया. उनके पैसे और मोबाइल भी लूट लिए.

Advertisement

इस घातक हमले में चार लोग घायल हुए हैं. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षतिग्रस्त वाहनों को बाबा हरिदास नगर थाने में भेज दिया गया था. हमला करने वाली भीड़ इस कदर हिंसक थी कि उसने सभी वाहनों को भारी नुकसान पहुंचाया. भीड़ शामिल अराजक तत्व पीड़ितों को मार डालना चाहते थे.

पुलिस ने इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

गौरतलब है कि हाल ही में देश में गोरक्षकों की बढ़ती गुंडागर्दी की कई बानगी देखने को मिली हैं. बीफ के नाम पर भीड़ द्वारा फैसला सुनाना आम होता जा रहा है. फिर चाहे वो भीड़ का शिकार हुआ झारखंड का अलीमुद्दीन हो या फिर ट्रेन में मारा गया जुनैद. इस भीड़ को कानून का भी खौफ नहीं है.

हाल ही में पीएम मोदी ने गुजरात से गोरक्षकों की बढ़ती गुंडागर्दी पर उन्हें चेताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने गोरक्षकों को किसी भी सूरत में कानून हाथ में न लेने की नसीहत भी दी थी. इसी तरह यूपी के सीएम योगी ने भी कथित गौरक्षकों को चेताया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement