Advertisement

टोल टैक्स चुकाए बगैर भागे ऑटो ड्राइवर की बुरी तरह पिटाई

सोनू ने हालांकि सिंधु बॉर्डर पर स्थित टोल बूथ पर ऑटो नहीं रोकी और बिना टोल टैक्स दिए ऑटो भगाता हुआ निकल गया. इसके बाद टोलकर्मियों ने ऑटो का पीछा कर ऑटो ड्राइवर को पकड़ लिया और जमकर मारा-पीटा.

हरियाणा के सिंधू बॉर्डर पर टोलकर्मियों की गुंडागर्दी हरियाणा के सिंधू बॉर्डर पर टोलकर्मियों की गुंडागर्दी
पुनीत शर्मा/अनुज मिश्रा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

टोल बूथ पर टोल न चुकाने वालों की गुंडागर्दी की खबरें तो अक्सर आती रहती हैं, लेकिन दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से उसके ठीक उलट खबर आई है. इस बार टोलकर्मियों ने ही उलटे गुंडागर्दी की हद पार करते हुए एक ऑटो ड्राइवर को बुरी तरह मारा और उसके हाथ-पैर तोड़ डाले. ऑटो ड्राइवर को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंधु बॉर्डर टोल टैक्स पर 25 वर्षीय ऑटो ड्राइवर सोनू को टोल न चुकाना काफी महंगा पड़ गया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. मामला रोहिणी के बादली थाना इलाके का है. आजतक ने जब इस संबंध में टोलकर्मियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने बात करने से इनकार कर दिया.

जानकारी के मुताबिक ऑटो ड्राइवर सोनू हरियाणा के सोनीपत साइड से दिल्ली में अपनी ऑटो लेकर आ रहा था. सोनू ने हालांकि सिंधु बॉर्डर पर स्थित टोल बूथ पर ऑटो नहीं रोकी और बिना टोल टैक्स दिए ऑटो भगाता हुआ निकल गया. इसके बाद टोलकर्मियों ने टाटा सूमो से ऑटो का पीछा किया और रास्ते में पकड़ लिया. वे ऑटो ड्राइवर को करनाल बाईपास की ओर ले गए जमकर मारा-पीटा.

Advertisement

टोलकर्मियों ने इतनी बुरी तरह सोनू की पिटाई की कि ऑटो ड्राइवर के हाथ की हड्डी तक तोड़ दी. गौरतलब है कि टोलकर्मियों की गुंडई की यह कोई पहली घटना नहीं है.

बहरहाल बादली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है. लेकिन जिस तरह टोलकर्मियों ने ऑटो ड्राइवर की पिटाई की है, वह साफ दर्शाता है कि इस तरह के टोल नाकों को बदमाश प्रवृत्ति के लोग चला रहे हैं, जो जरा सी बात पर किसी के भी साथ मारपीट कर देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement