Advertisement

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई कड़ी फटकार

निर्भया केस के मद्देनजर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि फंड की कमी की वजह से सुरक्षा को दांव पर नहीं लगाया जा सकता. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी के बावजूद भर्ती पर वित्त विभाग ने अड़ंगा क्यों लगाया? वित्त विभाग का काम पैसे देना है, नीतियों को रोकना नहीं.

निर्भया केस के मद्देनजर हुई सुनवाई निर्भया केस के मद्देनजर हुई सुनवाई
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

दिल्ली में महिला सुरक्षा पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के मुद्दे को संजीदगी से नहीं ले रही. महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों के मामलों को लेकर सुनवाई के दौरान केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही घिरती नजर आईं. इस मामले की अगली सुनवाई 9 फरवरी को होनी है.

Advertisement

निर्भया केस के मद्देनजर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि फंड की कमी की वजह से सुरक्षा को दांव पर नहीं लगाया जा सकता. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी के बावजूद भर्ती पर वित्त विभाग ने अड़ंगा क्यों लगाया? वित्त विभाग का काम पैसे देना है, नीतियों को रोकना नहीं.

सरकार से होईकोर्ट ने पूछे कड़े सवाल
कोर्ट ने पूछा कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे आखिर कब तक लग जाएंगे? सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. कोर्ट कब तक सरकार को जिम्मेदारी बताएगी? सरकार न तो तकनीक पर खर्च करना चाहती है न तो पुलिस की भर्ती पर. दिल्ली को सुरक्षित बनाने के लिए और पुलिसकर्मियों की भर्ती करनी होगी. इन सवालों पर केंद्र और दिल्ली सरकार ने अपनी दलील दी.

Advertisement

केंद्र ने दी दिल्ली सरकार को नसीहत
केंद्र ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में पुलिसवालों की भर्ती करना मुमकिन नहीं है. वित्त मंत्रालय ने पैसे की कमी का हवाला दिया है. दिल्ली सरकार ने कहा कि पुलिस पर काम का बोझ है लिहाजा पुलिस का एक हिस्सा राज्य सरकार के अधीन किया जाए. सरकार पुलिस को पैसे देने को तैयार है. केंद्र ने दिल्ली सरकार को नसीहत दी कि इस मुद्दे पर राजनीति न करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement