Advertisement

लालकिला हमलाः वॉन्टेड आतंकी बिलाल अहमद एयरपोर्ट से गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट से लाल किला हमले का आरोपी आतंकी बिलाल अहमद काहवा गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और गुजरात एटीएस ने एक संयुक्त अभियान के तहत की. 

आतंकी बिलाल साल 2000 से ही फरार था आतंकी बिलाल साल 2000 से ही फरार था
परवेज़ सागर/चिराग गोठी/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

दिल्ली एयरपोर्ट से लाल किला हमले का आरोपी आतंकी बिलाल अहमद काहवा गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और गुजरात एटीएस ने एक संयुक्त अभियान के तहत की. अब उससे कई एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.

लाल किले पर 22 दिसंबर 2000 को हमला हुआ था. इस हमले में आर्मी के तीन लोग मारे गए थे. इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था. ट्रायल के दौरान कोर्ट ने 11 आरोपियों को दोषी करार दिया था.

Advertisement

जांच में पता चला था कि 29,50,000 रुपये हवाला के जरिए कई बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे. वे सभी बैंक अकाउंट बिलाल अहमद काहवा के थे. इस कांड के दूसरे आरोपी मोहम्मद आरिफ उर्फ अशफाक ने ये सारी रकम कातों में जमा कराई थी.

आरोप है कि इसी पैसे से लाल किले पर हमले की साजिश रची गई थी और हथियार खरीदे गए थे. तभी से बिलाल फरार था. पुलिस को इसकी तलाश थी. गुजरात एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement