Advertisement

दिल्लीः कुख्यात हथियार तस्कर खजान सिंह गिरफ्तार, 17 पिस्टल बरामद

दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले शातिर खजान सिंह को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया. खजान सिंह पर आरोप है कि उसने पिछले दो वर्षों में 700 अवैध पिस्टल और रिवाल्वर दिल्ली के अपराधियों तक पहुंचाई हैं. पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी.

पुलिस अब शातिर तस्कर खजान सिंह से पूछताछ कर रही है पुलिस अब शातिर तस्कर खजान सिंह से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले शातिर खजान सिंह को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया. खजान सिंह पर आरोप है कि उसने पिछले दो वर्षों में 700 अवैध पिस्टल और रिवाल्वर दिल्ली के अपराधियों तक पहुंचाई हैं. पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के खरगौन से दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई करने 8 बड़े गैंग हैं. इनमें से एक गैंग खजान सिंह का था. कुख्यात खजान सिंह खुद ही सारे हथियार खरगौन से खरीदता था और फिर वो उन्हें पैडलर्स के हाथों दिल्ली भिजवा देता था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस 8 में से 4 गैंग पहले ही पकड़ चुकी है. लेकिन खजान सिंह पकड़ में नहीं आ रहा था. इस बीच पुलिस को पता लगा कि 26 मार्च को खजान खुद ही हथियारों की खेप लेकर दिल्ली आने वाला है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने खजान को दिल्ली बॉडर से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से 17 पिस्टल और रिवाल्वर बरामद की हैं.

पुलिस का कहना है कि खजान सिंह जानता था कि उसके पीछे पुलिस पड़ी हुई है, इसी वजह से वो दिल्ली नहीं आता था. लेकिन पिछले कुछ समय में दिल्ली पुलिस ने खजान सिंह गैंग के कई लोगों को गिरफ्तार किया. इसलिए अब खजान को खुद दिल्ली आना पड़ा. दिल्ली पुलिस ऐसे ही किसी मौके की तलाश में थी.

पुलिस के मुताबिक खजान एक शातिर बदमाश है. उसके खिलाफ कत्ल और हथियारों की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अब खजान सिंह से उन अपराधियों की जानकारी ले रही है, जिन लोगों ने उसने पिछले दो सालों में हथियार सप्लाई किए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement