Advertisement

राजधानी दिल्ली में हथियारों की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

illegal weapons smuggling दिल्ली पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद कर लिए हैं. अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इन हथियारों को कौन खरीद रहा है.

पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं (फोटो- हिमांशु) पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं (फोटो- हिमांशु)
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. उन दोनों के कब्जे से 118 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहले एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास 107 पिस्टल देखकर पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस को आरोपी ने बताया कि सारी पिस्टल एमपी के एक गांव में बनती हैं. उधर, पूर्वी दिल्ली में भी एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मेवात के तस्कर ये पिस्टल 15 से 20 हजार रुपये में खरीद के लाते हैं. इसके बाद उन्हें मेवात में ही स्टोर किया जाता है. फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के माफियाओं और गैंग्स को बेच दिया जाता है. पुलिस की पकड़ में आए आरोपी तस्कर की पहचान रमजान के रूप में हुई है. वह सभी पिस्टल मध्य प्रदेश से लेकर आता था.

दरअसल, पुलिस को मेवात के इस गैंग की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी. इसके बाद पुलिस की टीम लगातार इस गैंग पर नजर रखे हुए थी. इस बीच पुलिस को पता लगा कि एक तस्कर कुछ पिस्टल लेकर डीएनडी की तरफ आने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रैप लगाकर डीएनडी से रमजान नामक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

रमजान के पास मौजूद एक बैग से पुलिस ने 10 पिस्टल बरामद की. जिन्हें वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक बदमाश को देने आया था. वह एक पिस्टल 25 से 30 हजार रुपये में बेचा करता था. पुलिस ने जब रमजान से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने तुगलका बाद इलाके में अपनी होंडा सिटी कार खड़ी कर रखी है, जिसमें उसने 97 पिस्टल छिपा रखी हैं.

Advertisement

पुलिस ने जब मौके पर जाकर उसकी कार की तलाशी ली तो उसमें से 97 पिस्टल बरामद हो गई. जिन्हें उसने कार की स्टेपनी की जगह में छिपा कर रखा था. जांच में पता लगा कि उसके कब्जे से मिली होंडा सिटी कार भी चोरी की है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस पूरे रैकेट के बारे में पता लगा लिया है कि कौन हथियार सप्लाई कर रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

पूर्वी दिल्ली में भी तस्कर अरेस्ट

वहीं पूर्वी दिल्ली पुलिस ने भी हथियारों के एक बड़े तस्कर को पकड़ा है. आरोपी तस्कर बिहार के मुंगेर से और मेरठ से अवैध तमंचे और पिस्टल लेकर आया करता था. वह अवैध हथियारों को दिल्ली और आसपास के बदमाशों को सप्लाई किया करता था. पुलिस ने असलम नाम के इस तस्कर के पास से 7 तमंचे और 4 पिस्टल बरामद की हैं.

पुलिस ने आरोपी तस्कर की निशानदेही पर उसके दो साथियों सुखविंदर और बंटी को भी गिरफ्तार कर लिया है. सुखविंदर ने कंप्यूटर हार्डवेयर में डिप्लोमा कर रखा है, लेकिन वो असलम के साथ मिलकर अवैध हथियारों की तस्करी किया करता था. असलम के खिलाफ अवैध हथियारों की तस्करी का पहला मामला 14 साल पहले यानी 2005 में दर्ज हुआ था. पुलिस पकड़े सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement