Advertisement

Delhi: दूसरे धर्म में शादी करने के विरोध में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, वारदात CCTV कैमरे में कैद

दिल्ली के आईपी एस्टेट के टाकिया काले खां में दूसरे धर्म की महिला से शादी करने पर दोनों परिवारों में विवाद बहुत बढ़ गया था. इसी नाराजगी के चलते युवक की हत्या कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज से वारदात में शामिल आरोपी पकड़े गए.

12 जून की रात हुई वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई 12 जून की रात हुई वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST
  • वारदात के 8 घंटे के भीतर दोनों आरोपी पकड़े गए
  • हरिद्वार में हुए अरेस्ट, नेपाल भागने की थी तैयारी

दिल्ली में अंतरधार्मिक विवाह करने पर 29 साल के युवक की आईपी एस्टेट के टाकिया काले खां इलाके में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. यह वारदात पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ बदमाश एक शख्स को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू मारते हैं और तब तक मारते हैं जब तक उसकी मौत में ही हो जाती है. इसके बाद आरोपी आसानी से लोगों को धमकाते हुए मौका से फरार हो जाते हैं.

Advertisement

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही जांच करते 8 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात 12 जून की रात की है. जानकारी के मुताबिक रात करीब 10:45 बजे पीएस आईपी एस्टेट स्थित एलएनजेपी अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी कि दिल्ली के मिरदर्ड रोड निवासी 29 साल के फरजान पर चाकू से हमला किया गया था, जब उसे अस्पताल लाया गया तो वह मर चुका था. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

400 किमी. तक पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया

पुलिस ने जब वारदात के मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उन्हें एक कैमरे से वारदात की फुटेज मिल गई. इसके बाद पुलिस को पड़ताल में पता चला कि राजकुमार और मुस्तकीम वारदात के मुख्य आरोपी हैं. दोनों दिल्ली से भागकर गाजियाबाद की ओर जा रहे हैं. आनन-फानन में पुलिस टीम गठित कर आरोपितों का पीछा शुरू किया गया.

Advertisement

पुलिस टीम ने करीब 400 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा किया. बाद में पुलिस ने हरिद्वार के ज्वाला पुरी स्थित सीएनजी पंप स्टेशन पर आरोपी राजकुमार उर्फ ​​भोला निवासी मिरदर्ड रोड, दिल्ली और मुस्तकीम आला मोटा निवासी तुर्कान गेट दिल्ली को पकड़ लिया. साथ ही स्विफ्ट कार नंबर DL 12C0192 को जब्त कर लिया गया और कार से वारदात में इस्तेमाल हथियार (चाकू) भी बरामद कर लिया.

फरजान की साली से राजकुमार ने की थी शादी

पुलिस पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि उसने फरजान की साली से एक साल पहले शादी की थी. फरजान की बीबी का नाम सबरीना है और राजकुमार की बीवी आलिया है. आलिया ने राजकुमार से अंतरधार्मिक शादी की थी इसलिए फरजान और उसकी बीवी सबरीना इस रिश्ते का विरोध करते थे. इसी बात से नाराज होकर राजकुमार ने फरजान के कत्ल का प्लान बना दिया.

नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी

पुलसि ने बताया कि गैर धर्म में शादी करने से दोनों परिवरों में इतना विवाद बढ़ गया था कि राजकुमार और मुस्तकीम ने फरजान की चाकू मारकर हत्या कर दी. हमले के दौरान जब फरजान के पिता ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे कुछ दिनों के बाद नेपाल भागने वाले थे. मुस्तकीम राज कुमार का दोस्त है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement