Advertisement

दिल्ली पर मंडरा रहा है आतंकी खतरा, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

त्योहारों के मौसम में दिल्ली में आतंकी खतरा मंडरा रहा है. इस समय नवरात्र चल रहे हैं. इसके बाद दशहरा और मोहर्रम आने वाले हैं. इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए दिल्ली पुलिस ने खास एडवायजरी जारी की है. इसके तहत सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के निर्जेश दिए गए हैं.

दिल्ली पुलिस ने जारी की खास एडवायजरी दिल्ली पुलिस ने जारी की खास एडवायजरी
मुकेश कुमार/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

त्योहारों के मौसम में दिल्ली में आतंकी खतरा मंडरा रहा है. इस समय नवरात्र चल रहे हैं. इसके बाद दशहरा और मोहर्रम आने वाले हैं. इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए दिल्ली पुलिस ने खास एडवायजरी जारी की है. इसके तहत सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के निर्जेश दिए गए हैं.

पुलिस मुख्यालय ने दिल्ली के सभी थानों के एसएचओ को अपने इलाके में सुरक्षा मजबूत करने के आदेश दिए हैं. पुलिस के आलाधिकारियों की एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई. इसमें दिल्ली के सभी वीवीआईपी की सुरक्षा की समीक्षा की गई. सभी महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा बढ़ाने के भी आदेश दिए गए.

इसके तहत खासकर इंडिया गेट, सीजोओ कॉम्प्लेक्स, सभी महत्वपूर्ण इमारतें, सेना से जुड़े कार्यलय, भीड़ वाली हर जगह और मार्किट पर पुलिस को खास अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन और मंदिरों की सुरक्षा भी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.

दिल्ली की महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी लगाने को कहा गया है. इसके साथ ही खराब और बंद पड़े सीसीटीवी को चालू करने को कहा गया है. सादी वर्दी में इंटेलिजेंस के लोग चप्पे-चप्पे पर नज़र रखेंगे. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर कई आतंकी संगठन भी दिल्ली में दंगे कराने की फिराक में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement