Advertisement

दिल्ली: एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया कुख्यात बदमाश

पुलिस ने पहले बदमाश संदीप को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में सलीम के नाम का खुलासा किया था. सलीम के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और जब पुलिस सलीम के पास पहुंची तो उसने फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार
जावेद अख़्तर/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:20 AM IST

पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश सलीम को गिरफ्तार किया. मंगलवार तड़के हुए इस एनकाउंटर में सलीम ने पुलिस पर फायरिंग की. बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से पुलिसकर्मी की जान बच गई. वहीं, जवाबी फायरिंग में सलीम के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

डीसीपी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चेन स्नैचिंग के मामले में संदीप नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया गया था. उसने पूछताछ में अपने साथी सलीम के नाम का खुलासा किया. गुप्त सूचना मिली थी कि सुबह करीब 4 बजे सलीम जगतपुरी थाना इलाके स्थित कड़कड़ी मोड़ पर पहुंचने वाला है.

इस जानकारी के बाद कड़कड़ी मोड़ के आसपास पुलिस टीम पहुंची. इस दौरान सलीम स्कूटी से वहां जैसे ही आया, पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की. इस पर सलीम ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

सलीम की गोली बुलेटप्रूफ जैकेट पहने पुलिसकर्मी को लगी. जिसके बाद टीम के दूसरे सदस्यों ने सलीम पर जवाबी फायरिंग की और सलीम को पैर में गोली लगी. गोली लगने के बाद सलीम फरार होने में कामयाब नहीं हो सका और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

इसके बाद घायल सलीम को अस्पताल में दाखिल कराया गया. सलीम के खिलाफ हत्या, लूट, स्नैचिंग के 30 से ज़्यादा केस दर्ज हैं. उसके पास से चोरी की स्कूटी और पिस्टल भी बरामद हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement