Advertisement

कार चोरी का विरोध करने पर की थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में चोरी के दौरान एक पिता पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन बदमाशों ने करीब सप्ताहभर पर पहले इस वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें विशाल नामक युवक की मौत हो गई थी. जबकि पिता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है
परवेज़ सागर/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

दिल्ली में चोरी के दौरान एक पिता पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन बदमाशों ने करीब सप्ताहभर पर पहले इस वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें विशाल नामक युवक की मौत हो गई थी. जबकि पिता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

घटना 24 फरवरी की है. जब साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाना इलाके में सुबह के वक्त सौरभ विहार में अज्ञात बदमाश एक कार चुरा रहे थे. उन्होंने कार का शीशा तोड़ा, तभी शीशा टूटने की आवाज़ सुनकर कार मालिक अपने बेटे के साथ वहां पहुंच गए. उन्होंने बदमाशों का विरोध किया और उनसे उलझ गए.

Advertisement

विरोध करने पर बदमाशों ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया. एक बदमाश ने गोली चला दी. दोनों पिता-पुत्र इस हमले में घायल हो गए. जबकि बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.

दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 25 वर्षीय विशाल नामक युवक की मौत हो गई. जबकि उसके पिता मदन मोहन की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है. वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में रहने वाला अयान नामक एक युवक घटना वाले दिन से ही गायब है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि इस घटना में उसका दोस्त अंकुर दुबे भी शामिल था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अंकुर को भी गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

अकुंर ने पकड़े जाने पर इस बात की तस्दीक कर दी कि इस घटना में वो और उसके दोस्त शामिल थे. उसने बताया कि घटना वाले दिन वह एक लूटी गई वैगनआर कार में सवार होकर जैतपुर पहुंचा था. अंकुर, अयान और इनका एक अन्य साथी यासीन गाड़ियों के स्टीरियो चुराया करते हैं.

वारदात के दिन भी वे उस वैगन आर कार से स्टीरियो चुराने पहुंचे थे लेकिन शीशा टूटने की आवाज सुनकर विशाल और उसके पिता बाहर निकल आए. जिसके बाद इन लोगों ने उन पर गोली चला दी थी.

.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement