Advertisement

दिल्लीः लूट के बाद ज्वेलर की हत्या, बेटे के सामने पिता को मारी गोली

दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने एक ज्वेलर की दुकान में जमकर लूटपाट की और फिर दुकान मालिक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के वक्त दुकान मालिक का मासूम बेटा भी वहीं मौजूद था. उसी की आंखों के सामने बदमाशों ने ज्वलेर को गोली मार दी.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

दिल्ली में एक बेखौफ बदमाशों ने एक ज्वेलर की दुकान में जमकर लूटपाट की और फिर दुकान मालिक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के वक्त दुकान मालिक का मासूम बेटा भी वहीं मौजूद था. उसी की आंखों के सामने बदमाशों ने ज्वलेर को गोली मार दी.

हत्या की यह वारदात दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके की है. जहां राजन बाबू रोड पर हेमंत कौशल ज्वेलरी का शोरूम चलाते थे. बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे सड़क पर भीड़ कम थी. उसी वक़्त एक शख्स हेलमेट लगाए उनके शोरूम पर पहुंचा और पांच सौ रुपये के खुल्ले मांगे. वहां मौजूद सेल्समैन ने मना कर दिया. उस वक़्त दुकान मालिक हेमंत कौशल अपने 12 वर्षीय बच्चे को पढ़ा रहे थे.

Advertisement

तभी हाथ में पिस्टल लिए 2 बदमाश हेलमेट पहने शोरूम में दाखिल हुए. आते ही उन्होंने दुकान में मौजूद तीनों लोगों को जमीन पर लेटने को कहा. जिसके बाद बच्चा, उसके पिता हेमंत और सेल्समैन जमीन पर लेट गए. फिर दोनों बदमाशों ने दुकान में रखी सारी ज्वेलरी समेट ली.

जब बदमाश वापस जाने लगे तो हेमंत खड़े हो गए और उन्होंने जा रहे बदमाशों से कहा कि उनके बच्चों के लिए कुछ तो छोड़ जाओ, लेकिन बदमाश ने पलट कर हेमंत पर एक के बाद 6 गोली चला दी. जिनमें से तीन गोली हेमंत को लगी. वो वहीं गिर पड़े. गोली मारने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले.

यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है. लेकिन अभी तक पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई जानकारी या सुराग हाथ नहीं लगा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement