Advertisement

Delhi businessman shot dead by Unidentified persons: दिल्ली के केशव पुरम में कारोबारी की सरेआम गोली मारकर हत्या

Delhi businessman shot dead by Unidentified persons नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के केशव पुरम थाने के तहत आने वाले ब्रिटानिया चौक के पास स्कूटी सवार एक कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली मार दी. हमले में घायल शख्स को भगवान महावीर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस लूट के चलते हत्या की आशंका जता रही है.

मृतक कारोबारी विनोद गर्ग (फोटो- तनसीम हैदर) मृतक कारोबारी विनोद गर्ग (फोटो- तनसीम हैदर)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बेखौफ अपराधी सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके में ब्रिटानिया चौक के पास का है, जहां स्कूटी सवार एक कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली मार दी. हमले में घायल शख्स को भगवान महावीर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि लूट के इरादे से कारोबारी को गोली मारी गई. इस वारदात के बाद स्थानीय कारोबारियों ने सड़क जामकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, केशव पुरम थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

मृतक का नाम विनोद गर्ग है, जिनकी उम्र 50 साल है. वो रोहिणी के रहने वाले थे. अभी तक गोली मारने की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि लूट के इरादे से उन्हें गोली मारी गई है. जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय विनोद गर्ग का दिल्ली के लॉरेंस रोड पर कारोबार है. इसी एरिया में वो स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उनके सीने में गोली मार दी. विनोद के परिजन आशंका जता रहे हैं कि उनकी हत्या लूटपाट के लिए की गई है.

इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही स्थानीय व्यपारियों में जबरदस्त गुस्सा है. पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ होकर केशवपुरम अंडर पास के कारोबारियों ने सड़क जाम किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इन कारोबारियों ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन इस तरह दिनदहाड़े कारोबारी की सड़क पर हत्या करना दिल्ली में कानून व्यवस्था की पोल खोलता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement