Advertisement

दिल्ली में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रचने वाला गिरफ्तार

दिल्ली स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक गाजियाबाद के रहने वाले इमरान को पुलिस ने 12 तारीख को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार किया है.

आरोपी इमरान की फाइल फोटो आरोपी इमरान की फाइल फोटो
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 25 हजार के इनामी इमरान को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक गाजियाबाद के रहने वाले इमरान को पुलिस ने 12 तारीख को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार किया है.

मार्च 2019 में होली के दिन हर्ष विहार इलाके में अलग-अलग जगहों पर गोवंश के अवशेष मिले थे. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी थी. गोवंश के अवशेष मिलने के बाद उस दौरान इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. पुलिस को उस दौरान शक हुआ था कि होली के दिन की गोवंश के अवशेष जानबूझकर फेंके गए थे, जिससे हर्ष विहार समेत दिल्ली में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े और कानून व्यवस्था पर आंच आए.

Advertisement

इस वारदात के बाद बहुसंख्यक समुदाय के लोग सड़कों पर उतर गए थे और विरोध प्रदर्शन किया था. हालांकि पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए लोगों को शांत कर माहौल को संभाल लिया था. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

तफ्तीश में पुलिस को तीन नामों का पता चला था जिनके नाम परवेज, इंशाअल्लाह, लुकमान थे. इन तीनों को उसी वक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि चौथा आरोपी इमरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

तीनों आरोपियों ने पुलिस के साथ पूछताछ में खुलासा किया था कि इन लोगों ने होली के दिन गो हत्या की थी और फिर अवशेष को जानबूझकर ऐसे इलाके में फेंका था जिससे होली के दिन 2 समुदायों के बीच तनाव को बढ़ाया जा सके.

Advertisement

फरार इमरान पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम रखा था, जिसे अब स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया. इमरान ने भी तीनों आरोपियों के साथ मिलकर जो साजिश रची थी उसे पूछताछ में कबूल किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement