Advertisement

दिल्ली: सब कुछ ठीक था, फिर भी पति-पत्नी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रहे पति-पत्नी का कमरे से शव मिला. पड़ोसियों ने दरवाजा खोलकर देखा तो पति ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी, जबकि पत्नी ने फांसी के फंदे से खुद को लटका लिया था.

जांच में जुटी पुलिस (Photo-Aajtak) जांच में जुटी पुलिस (Photo-Aajtak)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

बीती रात राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक मकान के एक कमरे के अंदर पति और पत्नी का शव मिला. चश्मदीद के अनुसार, पड़ोसियों द्वारा दरवाजा खोलकर देखा गया तो मालूम पड़ा कि पति ने जहर खाकर खुदकुशी की और पत्नी ने फांसी के फंदे से खुद को लटका लिया.

मूलरूप से बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले पति-पत्नी कुछ महीनों से मंगोलपुरी इलाके के इस मकान में किराए पर रह रहे थे. बताया जा रहा है कि मृतक महिला गर्भवती थी और उसका नाम आरती है. यह महिला एक फैक्ट्री में बतौर लेबर का काम करती थी और पति-पत्नी दोनों के बीच सबकुछ सही चल रहा था. आज जब कई घंटों तक दोनों ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों ने खिड़की खोलकर देखा तो महिला फांसी के फंदे से लटकी हुई थी, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो पति का शव भी नीचे पड़ा हुआ था. दोनों को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

'दोनों को झगड़ते नहीं देखा'

इसी मकान में ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले व्यक्ति और आसपास के लोगों ने बताया, 'उन्होंने कभी इन दोनों को एक दूसरे से झगड़ते नहीं देखा, बल्कि दोनों के बीच सबकुछ सही चल रहा था. कभी महिला या उसके पति ने किसी से ऐसी कोई बात नहीं की जिससे लोगों को लगे कि वो किसी बात को लेकर परेशान हैं. हालांकि, दोनों ही दूसरे लोगों से कम ही बातचीत किया करते थे.'

ऐसे में पड़ोसियों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर दोनों ने ये कदम क्यों उठाया. ये अभी तक एक अनसुलझी गुत्थी बना हुआ है, जिसे पुलिस के लिए भी सुलझाना काफी मुश्किल है. हालांकि, आशंका है कि घरेलू कलह या आर्थिक तंगी से परेशान होकर दोनों ने ये कदम उठाया होगा, पर ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि पुलिस की तरफ से नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement