Advertisement

दिल्लीः बदमाशों ने चाकुओं से आधा दर्जन लोगों पर किया हमला, 2 की मौत

मंगोलपुरी इलाके के लोग इस वारदात से बहुत दहशत में हैं. अभी तक पुलिस को भी पता नहीं चला कि आखिर किन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आशंका है कि मामला आपसी रंजिश का हो सकता है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

राजधानी दिल्ली में कुछ बदमाशों ने कई लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि वारदात के पीछे रंजिश बताई जा रही है.

ये सनसनीखेज वारदात मंगोलपुरी की है. जहां अचानक कुछ बदमाशों ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर चाकू से हमला बोल दिया. मंजर ऐसा था मानो उन बदमाशों के सिर पर खून सवार हो. बिना सोचे समझे जो भी मिला उसे पकड़ कर चाकुओं से गोदते चले गए.

Advertisement

इस हमले में बदमाशों का शिकार बने लोगों में 6 से 7 लोग शामिल हैं. जो चाकू लगने से घायल हो गए. सभी को फौरन नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जहां 2 लोगों की मौत हो गई. एक प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार की मानें तो बदमाशों के सामने जो भी आया वो उसी पर वार करते गए और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

जिन दो लोगों की चाकू लगने के बाद मौत हो गई, उनके परिजनों के मुताबिक उनका इस तरह की घटनाओं से कोई मतलब वास्ता तक नहीं था. मंगोलपुरी में इस घटना के बाद लोगों में पुलिस को लेकर खासा रोष है. उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, लेकिन बाकी सभी आरोपी अभी फरार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement