Advertisement

दोबारा चेक होगी सुसाइड करने वाली छात्रा की कॉपी, स्कूल के बाहर प्रदर्शन

मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने वाली नाबालिग छात्रा के परिजनों और अन्य लोगों ने मिलकर एहल्कॉन पब्लिक स्कूल के सामने प्रदर्शन किया. परिजन मांग कर रहे हैं कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई होनी चाहिए. दोनों आरोपी टीचर्स को गिरफ्तार किया जाए, जो उनकी बेटी का मानसिक और शारीरिक शोषण करते थे.

स्कूल के बाहर अभी भी प्रदर्शन जारी है स्कूल के बाहर अभी भी प्रदर्शन जारी है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने वाली नाबालिग छात्रा के परिजनों और अन्य लोगों ने मिलकर एहल्कॉन पब्लिक स्कूल के सामने प्रदर्शन किया. परिजन मांग कर रहे हैं कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई होनी चाहिए. दोनों आरोपी टीचर्स को गिरफ्तार किया जाए, जो उनकी बेटी का मानसिक और शारीरिक शोषण करते थे.

छात्रा के परिजन कई लोगों के साथ गुरुवार की सुबह दिल्ली के मयूर विहार स्थित एहल्कॉन पब्लिक स्कूल पहुंचे. मृतका की मां अपने हाथ में अपनी बच्ची के घुंघरु लेकर आई थी. वो बेटी को याद कर बिलख बिलख कर रो रही थी. कई लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे. जिन पर बच्ची को न्याय दिए जाने की मांग की गई थी. ये लोग शांत होकर स्कूल के मुख्य गेट के बाहर घंटों खड़े रहे.

Advertisement

इस दौरान ख़बर आई है कि नोएडा पुलिस कानूनी तरीके मृतका की उन एग्जाम कॉपियों की जांच कराएगी, जिन विषयों में उसे फेल किया गया था. कॉपी की जांच उसी विषय के एक्सपर्ट अन्य अध्यापक से कराई जाएगी. जिससे पता चल सकेगा कि क्या वाकई बच्ची को जानबूझकर फेल किया गया या सही में उसका पेपर खराब हुआ था. यह जांच होने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

इससे पहले बुधवार को छात्रा के परिजनों ने दो अध्यापकों और स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. परिजनों का कहना था कि स्कूल के दो मेल टीचर उनकी बेटी के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करते थे. उसे फेल करने की धमकी देते थे. इसी के चलते उनकी बेटी ने आत्महत्या की है.

नोएडा पुलिस को हालांकि छात्रा का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अपने के परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-52 जीबी में रहती थी. वह दिल्ली के मयूर विहार स्थित एहल्कॉन पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी. मृतका के माता पिता ने आजतक से बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी नौवीं क्लास में एक बार फेल हो चुकी थी.

Advertisement

परिजनों का आरोप था कि स्कूल के दो मेल टीचर उनकी बेटी का फिजिकल हैरेसमेंट करते थे. जिसकी वजह से वह परेशान थी. इन दोनों अध्यापकों ने उनकी बेटी को दो सब्जेक्ट में फेल कर दिया था. जिससे वह तनाव में थी और छात्रा ने अपने पिता से कहा था कि वे दोनों टीचर उसे पास नहीं होने देंगे.

मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी शिकायत करती थी कि उसके स्कूल में कुछ सही नहीं चल रहा है. स्कूल के दो टीचर उसे घूरते हैं और जब तब उसे छूते हैं. उन दोनों से उसे डर लगता है. वे शिकायत करने पर उसे फेल करने की धमकी देते हैं.

16 मार्च को आए परीक्षा परिणाम में उन दोनों अध्यापकों ने छात्रा को दो सब्जेक्ट में फेल कर दिया. इसी के चलते छात्रा ने मंगलवार को उस वक्त रेलिंग से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब वह घर में अकेली थी. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

उधर, नोएडा पुलिस ने इस मामले के पहले जांच अधिकारी को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. उसने शिकायत दर्ज करते हुए उसमें छेड़छाड़ के आरोप को शामिल नहीं किया था. अब मामले की जांच दूसरे अधिकारी को सौंपी गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement