Advertisement

डबल मर्डर की वारदात से दहली दिल्ली, पुलिस का गैंगवार से इनकार

बाइक पर सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने मीत नगर निवासी गोविंद को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें गोविंद को दो गोली लगी और उसकी मौत हो गई. इसी दौरान वहां से गुजर रहे मीत नगर निवासी आकाश को भी बदमाशों की एक गोली जा लगी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

राजधानी दिल्ली में हत्या की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. जिसकी ताजा मिसाल बीती रात उस वक्त देखने को मिली, जब अज्ञात बदमाशों ने एक शख्स को सरेआम गोलियों से भून डाला. इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक राहगीर भी बदमाशों की गोली का निशाना बन गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

डबल मर्डर की यह वारदात दिल्ली के ज्योति नगर के पास मीत नगर इलाके की है. जहां बुधवार की रात बाइक पर सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने मीत नगर निवासी गोविंद को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें गोविंद को दो गोली लगी और उसकी मौत हो गई.

इसी दौरान वहां से गुजर रहे मीत नगर निवासी आकाश को भी बदमाशों की एक गोली जा लगी. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बदमाश डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव कब्जे में ले लिया.

पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस का मानना है कि यह मामला शायद आपसी रंजिश का भी हो सकता है. लेकिन हर पहलू से मामले की तफ्तीश की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को गैंगवार मानने से इंकार किया है. पुलिस का कहना है कि फायरिंग के दौरान बदमाशों ने एक युवक को टारगेट करके गोलियां चलाई थीं. दूसरा शख्स वहां से गुजरने की वजह से गोली का शिकार बना गया. जानकारी के मुताबिक मौके पर बदमाशों ने 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement