Advertisement

चोरी के मोबाइल से सेल्फी लेना पड़ा महंगा, चोर के घर जा पहुंची पुलिस

चोरी के मोबाइल से सेल्फी लेना एक चोर को महंगा पड़ गया. सेल्फी खींचते ही पुलिस चोर के पीछे लग गई और कुछ दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने चोर की पहचान कर ली. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

पुलिस अब ये सेल्फी खींचने वाले आरोपी नसीम की तलाश कर रही है पुलिस अब ये सेल्फी खींचने वाले आरोपी नसीम की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

चोरी के मोबाइल से सेल्फी लेना एक चोर को महंगा पड़ गया. सेल्फी खींचते ही पुलिस चोर के पीछे लग गई और कुछ दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने चोर की पहचान कर ली. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

दरअसल, जिस मोबाइल से सेल्फी क्लिक की गई वो मोबाइल एक महिला से छीना गया था. मोबाइल स्नैच करने वाला भी कोई और नहीं बल्कि अपनी सेल्फी खींचने वाला शातिर बदमाश नसीम ही था. ये वारदात 2 नवंबर की है. दरियागंज इलाक़े में रहने वाली एक लेडी टीचर स्कूल से घर लौट रही थी.

Advertisement

तभी चलती बस में एक शख्स उस लेडी टीचर का मोबाइल स्नैच कर लिया और बस से कूदकर फरार हो गया. पेशे से टीचर वो महिला बिना मुकदमा दर्ज करवाये ही वापस अपने घर लौट गई.

पुलिस के मुताबिक, उधर मोबाइल स्नैचर ने छीने गए मोबाइल से ही एक के बाद एक कई सेल्फी ली. वो इस बात से अनजान था कि उसकी ये सेल्फी गूगल ड्राइव में सेव हो रही हैं और ईमेल के जरिये मोबाइल की मालिकन तक पहुंच चुकी हैं.

अगले दिन उस लेडी टीचर ने अपने लैपटॉप पर जीमेल अकाउंट खोला और गूगल ड्राइव पर जाकर देखा तो उसमें कुछ अनजान चेहरे की सेल्फी थी. टीचर चौंक गईं. उसने तस्वीरों को गौर से देखा तो डेट और टाइम के साथ लोकेशन भी गूगल ड्राइव में दिख रही थी. उसे ये समझते देर नहीं लगी कि ये उसी के मोबाइल से खींची गई बदमाश की सेल्फी हैं.

Advertisement

महिला फौरन दरियागंज थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना से वाकिफ कराया. पुलिस ने तुरंत सेल्फी के जरिये मोबाइल स्नैचर की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने सेल्फी के जरिये मोबाइल स्नैचर की तलाश में दरियागंज इलाके का चप्पा-चप्पा छानना शुरू कर दिया.

सेल्फी के बैकग्राउंड को मैच करने के लिए पुलिस दरियागंज इलाके में कई घरों की छत पर भी गई. इसी बीच पुलिस को मोबाइल स्नैचर का एक सुराग भी हाथ लगा. सेल्फी के जरिये मोबाइल स्नैचर की पहचान काला महल के रहने वाले नसीम के रूप में हुई. पुलिस तुरंत नसीम के घर पहुंची, लेकिन तब तक वो फरार हो चुका था. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement