Advertisement

दिल्ली में चाकू घोंपकर युवक की हत्या, एक घायल, दो आरोपी गिरफ्तार

रविवार देर रात नबी करीम इलाके में सीढ़ी चढ़ने को लेकर युवकों में कहासुनी हुई. इसके बाद एक शख्स ने दो युवकों को चाकू घोंप दिया. मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:55 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम एक शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी जा रही है. रविवार देर रात नबी करीम इलाके में सीढ़ी चढ़ने को लेकर युवकों में कहासुनी हुई. इसके बाद एक शख्स ने दो युवकों को चाकू घोंप दिया. मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, सीढ़ी पर चढ़ने को लेकर युवकों के बीच कहासुनी हुई और फिर शाहनवाज़ नामक शख्स ने यासीन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, जबकि दूसरा युवक फरमान गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम शाहनवाज़ और राजू बताया जा रहा है.

इलाके के लोगों का कहना है कि आए दिन इलाके में ऐसी वारदातें होती रहती हैं, मगर पुलिस के कान पर जूं नही रेंगता है. गिरफ्तार हुए युवक शाहनवाज़ पर कई केस दर्ज थे और वो आपराधिक मिजाज का था. फिलहाल शाहनवाज को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement