Advertisement

दिल्ली में चार करोड़ की कोकीन के साथ चार विदेशी गिरफ्तार

दिल्ली में कोकीन की बड़ी खेप बरामद हुई है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक महिला समेत चार विदेशी मूल के लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि ये लोग कोकीन को गोवा लेकर जाने वाले थे, तभी मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स टीम ने इनको गिरफ्तार कर लिया.

कोकीन के साथ 4 लोग गिरफ्तार (फोटो-aajtak.in) कोकीन के साथ 4 लोग गिरफ्तार (फोटो-aajtak.in)
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

राजधानी दिल्ली में कोकीन की बड़ी खेप बरामद हुई है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शक्रवार को एक महिला समेत चार विदेशी मूल के लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद हुई है.

बताया जा रहा है कि ये लोग कोकीन को गोवा लेकर जाने वाले थे, तभी मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स टीम ने इनको गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

हाल ही में कांदीवली पुलिस ने विदेशों से भारत में आकर मादक पदार्थों को बेचने वाले लोगों को गिरफ्तार किया था. इस गिरोह में एक नाइजीरियन शख्स के साथ भारतीय महिला को पकड़ा गया था. दोनों के पास करीब 1 लाख रुपये कीमत की कोकीन बरामद हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement