Advertisement

दिल्लीः बदमाशों ने कैशियर और गार्ड को गोलीमार कर लूटी कैश वैन

दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े कैशियर और गार्ड को गोलीमार कर एक कैश वैन लूट ली. वैन के कैश बॉक्स में करीब 12 लाख रुपये मौजूद थे. इस दौरान बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायरिंग भी की. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े कैशियर और गार्ड को गोलीमार कर एक कैश वैन लूट ली. वैन के कैश बॉक्स में करीब 12 लाख रुपये मौजूद थे. इस दौरान बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायरिंग भी की. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

बदमाशों ने लूट की इस वारदात को नरेला के वर्धमान मॉल के बाहर अंजाम दिया. उस वक़्त दोपहर के ढाई बज रहे थे. एक प्राइवेट कंपनी की कैश वैन एक दुकान से कैश कलेक्ट करने आई थी. कैश कलेक्ट करने के बाद जैसे ही कैशियर रजनीकांत और गार्ड प्रेम कुमार पैसा कैश वैन में रख रहे थे, तभी अचानक 3 बाइक सवार बदमाशों ने वहां फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

बदमाशों ने करीब 15 गोली कैशियर के शरीर में उतार दी और गार्ड को भी 3 से 4 गोली मार दी. इसके बाद बदमाश करीब 12 लाख रुपये से भरा बॉक्स लेकर वहां से फरार हो गए. जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया, वहां भीड़ भाड़ थी. लेकिन गोलियों की आवाज सुनकर वहां भगदड़ सी मच गई. जाने पहले बदमाशों ने उस दुकान का शटर गिरा दिया, जिस दुकान से कैश कलेक्ट किया गया था.

बदमाशों के जाने के बाद दोनों घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया. बदमाशों ने जिस तरह से चंद सेंकेंड में ही 20 राउंड के करीब गोली चलाई, इससे साफ है कि उनके पास अत्याधुनिक हथियार मौजूद थे. और ये बात दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए चिंताजनक है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement