Advertisement

दिल्ली में बेरहमी से युवक का कत्ल, पत्थर पर सिर रख काट दी गर्दन

बाहरी दिल्ली के नरेला, कंझावला, और बवाना जैसों इलाकों में हत्या की घटनाएं आम हो गई हैं. पुलिस अपराधियों के सामने बेबस और लाचार नजर आती है. ताजा मामला नरेला का ही है, जहां एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. उसकी गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या की गई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

बाहरी दिल्ली के नरेला, कंझावला, और बवाना जैसों इलाकों में हत्या की घटनाएं आम हो गई हैं. पुलिस अपराधियों के सामने बेबस और लाचार नजर आती है. ताजा मामला नरेला का ही है, जहां एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. उसकी गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या की गई है.

वारदात नरेला थाना क्षेत्र के सफियाबाद रोड की है. दरअसल, बांकनेर की तरफ जाने वाले रास्ते पर बनी फाटक के पास जब सुबह के वक्त लोग टहलने के लिए पहुंचे तो देखा कि वहां बीच सड़क खून से लथपथ एक युवकी की लाश पड़ी है. मृतक की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच है.

Advertisement

फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर पाया कि किसी धारदार हथियार से गला रेतकर युवक का कत्ल किया गया है. उसका सिर एक पत्थर पर रखकर गला रेता गया. हालांकि अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस को शव के पास से ऐसा कोई सुराग या कागजात नहीं मिले हैं, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. इलाके में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर वहां के लोग दहशत में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement