Advertisement

मोटर चोरी को लेकर हुआ था विवाद, नशा मुक्ति केंद्र में कर दी हत्या

दिल्ली सरकार के नशा मुक्ति केंद्र में बुधवार रात एक शख्स की हत्या कर दी गई. आरोपी घटना को अंजाम देने बाद मौके से फरार हो गया.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

दिल्ली सरकार के नशा मुक्ति केंद्र में बुधवार रात एक शख्स की हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद वहां हड़कंप मच गया. आरोपी घटना को अंजाम देने बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली सरकार के नशा मुक्ति केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शाहीन नाम के एक शख्स ने मनोज पर चाकू से कई वार किए. इससे मनोज की मौत हो गई. यह घटना नशा मुक्ति केंद्र के अंदर ही हुई थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि शाहीन ने मनोज के पानी की मोटर चुरा ली थी. इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया था. इसी बात को लेकर शाहीन ने मनोज की हत्या कर दी. वहीं, इलाके के लोग नशा मुक्ति केंद्र से बेहद खफा हैं. उनका कहना है कि इस नशा मुक्ति केंद्र की वजह से आसपास का माहौल खराब हो रहा है. यहां लोग नशा करते हैं और कोई उन्हें रोकने वाला नहीं है.

इस घटना ने अब कई सवाल खड़े कर दिए हैं. एक तरफ जहां पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि आसपास का माहौल ना बिगड़े  वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के इस नशा मुक्ति केंद्र पर भी अब सवाल खड़े हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement