Advertisement

दिल्ली: डीजे पार्टी में साइड में खड़ा था बच्चा, गोली लगने से हुई मौत

एक ऐसी ही घटना वेलकम इलाके में भी हुई जब जश्न मना रहे लोगों पर किसी ने फायरिंग कर दी. इसमें 12 साल का एक लड़का घायल हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव) प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)
चिराग गोठी/aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में एक बच्चे की जश्न के दौरान गोली लगने से मौत हो गई. इलाके के लोगों ने गली में नए साल का जश्न मनाने के लिए डीजे लगवाया था. डीजे पर नाचते इन्हीं लोगों के बीच 10 साल का मासूम रेयान भी था. अपने भाइयों और दोस्तों के साथ वो भी जश्न में शामिल था. रेयान डीजे से कुछ दूरी पर ही खड़ा सबको देख रहा था कि अचानक गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुन लोग एकदम से भागे और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

इसी बीच, लोगों ने खून से लथपथ रेयान को नीचे गिरा हुआ देखा. रेयान को गोली लगी थी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. रेयान के 3 और भाई भी वहीं मौजूद थे. उसका भाई शहजाद भी जश्न में शामिल था.  पुलिस के मुताबिक जश्न के दौरान ही फायरिंग की गई जिसमें एक गोली रेयान को जा लगी. फिलहाल पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

एक दूसरी घटना में वेलकम इलाके में गोली चलने से 12 साल का एक लड़का घायल हो गया. नजदीक के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है जो अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है. शुरुआती जांच के मुताबिक, कुछ लोग अपने घर की सीढ़ियों पर नए साल की पार्टी मना रहे थे, तभी किसी अज्ञात शख्स ने उन पर गोलियां चला दीं. निशाने पर 12 साल का लड़का आ गया जिसे लोग तुरंत अस्पताल लेकर भागे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement