Advertisement

दिल्ली: निजामुद्दीन में स्पेशल सेल और बदमाशों में मुठभेड़, दो घायल

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के पास आज तड़के पुलिस की स्पेशल सेल और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो बदमाशों को गोली लगी है.

घटनास्थल पर मौजूद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल घटनास्थल पर मौजूद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल
चिराग गोठी
  • ,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

  • निजामुद्दीन इलाके में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़
  • महिला पत्रकार पर हुए हमले में संदिग्ध हैं बदमाश

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के पास शुक्रवार तड़के पुलिस की स्पेशल सेल और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो बदमाशों को गोली लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्पेशल सेल के डीसीपी ने कहा कि घायल बदमाशों पर पिछले महीने एक पत्रकार पर हमला करने का आरोप है.

Advertisement

दरअसल 23 सितंबर की शाम सीआर पार्क से शॉपिंग कर लौट रही महिला पत्रकार पर बाइक सवाल दो बदमाशों ने महिला पत्रकार से चलते हुए ऑटो के भीतर से लुटेरे मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे. बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में पत्रकार ऑटो से गिर पड़ीं थी और उनका जबड़ा टूट गया था. इस हमले में पत्रकार से सिर और जबड़े पर गंभीर चोटें आई थीं.

इस मामले में पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया था. तभी से पुलिस को बदमाशों की तलाशी हो रही थी.  बदमाशों के ठीक होने के बाद ही इस मामले पर कोई नई जानकारी सामने आ सकती है. पुलिस घायल बदमाशों से पूछताछ करने की कोशिश कर रही है.

वांटेड लिस्ट में शामिल थे बदमाश

मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में घायल एक बदमाश पर हत्या, हत्या की कोशिश, मारपीट, रॉबरी और चैन छीनने के लिए कई मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ में घायल बदमाशों के नाम अनिल और अरुण है. बदमाश इलाके में लूट के लिए दक्षिणी दिल्ली आने वाले थे.

Advertisement

पुलिस टीम पर की फायरिंग

पुलिस को जैसी ही इस बात की सूचना मिली, पुलिस ने इस सूचना पर मथुरा रोड, निजामुद्दीन के पास बारापुला स्टेशन रोड पर 4 बजे सुबह तक पूरी तरह से जाल बिछा लिया. 4 बजकर 25 मिनट के करीब बदमाश निजामुद्दीन स्टेशन की ओर से आता दिखा. पुलिस के रोकने के बाद भी बदमाश भागने लगे.

पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर पीछा किया. चारो तरफ से घिरने के बाद बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने बचाव के लिए जवाबी कार्रवाई की.

पुलिस ने आरोपी अनिल के कब्जे से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने 4 राउंड पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी 8 राउंड फायर किया. पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों की बाइक भी जब्त कर ली है. पुलिस पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement