Advertisement

क्राइम कैपिटल बनी दिल्ली, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में बुधवार की सुबह एक युवक की हत्या कर दी गई. राजधानी के उत्तर पूर्वी दिल्ली के दुर्गापुरी चौक पर अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

दिल्ली में बुधवार सुबह एक युवक की हत्या कर दी गई. राजधानी के उत्तर पूर्वी दिल्ली के दुर्गापुरी चौक पर अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना किसी आपसी रंजिश को लेकर हुई या गोली मारने की वजह कुछ और थी. राजधानी में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. पिछले हफ्ते दिल्ली में एक मीट व्यापारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

यह घटना पश्चिम विहार इलाके की है. सलीम नाम का मीट कारोबारी मादीपुर स्थित अपनी दुकान से रात 8 बजे बड़े भाई की कार लेकर नांगलोई स्थित घर के लिए निकला. 8.30 बजे जब सलीम पश्चिम विहार पहुंचा तो बाइक पर सवार कुछ बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस को एक राहगीर ने मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सलीम को अस्पताल ले गई. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फायरिंग में सलीम को गर्दन और पेट में तीन गोलियां लगीं. पुलिस इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश का भी शक जता रही है. जांच में पुलिस को पता चला कि सलीम के बड़े भाई पर भी कुछ बदमाशों ने हमला किया था. लेकिन वह किसी तरह बच गया. हालांकि जिस वक्त सलीम पर हमला हुआ, वह अपने बड़े भाई की कार में सवार था. ऐसे में पुलिस इस एंगल से भी सोच रही है कि जिन लोगों ने उसके बड़े भाई पर हमला किया,  कहीं उन्होंने ही तो सलीम की जान नहीं ले ली?

Advertisement

तीन दिन पहले दिल्ली में एक और हैरतअंगेज वारदात सामने आई थी, जिसमें एक शख्स की सरेआम चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. रविवार को नबी करीम इलाके में सीढ़ी चढ़ने को लेकर ही दो युवकों में बहस हो गई. इसके बाद एक शख्स ने दो युवकों को चाकू मार दिया. इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement