
दिल्ली के पालम में एक प्रोग्राम के दौरान गाना बजाने को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें गोलियां चल गईं. इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं.
बीती रात पालम इलाके में नरेश नाम के एक व्यक्ति के यहां कोई प्रोग्राम चल रहा था. दो युवक सेकी ओर तुषार ने डीजे पर अपना मनपसंद गाना बजाने की फरमाइश की. उनके मना करने पर इन दोनों युवकों का डीजे वालों से झगड़ा हो गया. कुछ देर में ही मामला गंभीर हो गया. डीजेके मालिक अमित के भाई संजय तक झगड़े की बात पहुंची, तो संजय रिवॉल्वर निकाल लाया.
देखते-देखते संजय की सेकी और तुषार से बहस हो गई. इस बीच दोनों युवकों को संजय ने गोली मार दी. फायर की आवाज सुनते ही प्रोग्राम में अफरातफरी मच गई. दोनों युवकों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्टकर लिया है.
डिप्टी पुलिस कमिश्नर देवेंद्र आर्या ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों घायलों को द्वारका के एक अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों का अभी इलाज चल रहा है. सेकी और तुषार खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर संजय और उसके भाई आशीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.