Advertisement

दिल्लीः बड़े भाई को था फंसाना, खुद पर शूटर से चलवाई गोली

दिल्ली में एक शातिर शख्स ने प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए एक ऐसी खौफनाक साजिश रची कि पुलिस भी सच जानकर हैरान रह गई. उस शातिर ने खुद पर हमला करवाया और गोली चलवाई. और फिर जानलेवा हमले का आरोप अपनी मां और सगे भाई पर लगा दिया.

पुलिस ने आरोपी को उसके साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को उसके साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

दिल्ली में एक शातिर शख्स ने प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए एक ऐसी खौफनाक साजिश रची कि पुलिस भी सच जानकर हैरान रह गई. उस शातिर ने खुद पर हमला करवाया और गोली चलवाई. और फिर जानलेवा हमले का आरोप अपनी मां और सगे भाई पर लगा दिया.

खौफनाक साजिश से भरी यह वारदात दिल्ली के पालम थाने इलाके की है. बीती 9 मई की रात अजय नाम के एक शख्स ने 100 नम्बर पर कॉल करके पुलिस को बताया कि उसे गोली मार दी गई है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अजय को अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

अजय ने पुलिस को बयान दिया कि 9 मई की रात उससे बात करने कुछ लड़के आए और थोड़ी ही देर में बात करने के बाद उसे गोली मार दी, उस वक्त वहां थोड़ी दूरी पर ही उसका भाई कमल खड़ा था. पुलिस ने अजय की शिकायत पर मामले की छानबीन शुरु कर दी.

पुलिस ने जांच में पाया कि वारदात के वक्त कमल की लोकेशन तो किसी दूसरी जगह की दिख रही था. साथ में कमल ने पुलिस को सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी दी. इस बीच जब पुलिस ने वारदात वाली जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वहां कमल कहीं भी नहीं दिखाई दिया. बल्कि अजय और उसका एक दोस्त जरूर नजर आए.

इसके बाद पुलिस को अजय पर ही शक हुआ, क्योंकि पुलिस को पता लगा चुका था कि अजय का अपने भाई और मां से प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा चल रहा है. पुलिस ने फिर अजय से सख्ती से पूछताछ की तो सारा भेद खुल गया.

Advertisement

अजय ने पुलिस को बताया कि प्रॉपर्टी पर कब्जे के लिए उसने अपने एक दोस्त के जरिए एक बदमाश से सम्पर्क किया और फिर उसी ने साजिश के तहत उसे गोली मोरी , फिर उसने पुलिस में झूठी शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने अजय और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement