Advertisement

20 करोड़ के ड्रग्स के साथ दो तस्कर दिल्ली में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से बरामद हुई ड्रग्स की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़
मुकेश कुमार/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से बरामद हुई ड्रग्स की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला आजादपुर मंडी इलाके का है. बीते दिन मुखबिर ने बड़ी तादाद में अफीम और हेरोइन की तस्करी की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर मंडी में खड़े एक ट्रक में छापा मार दिया. यहां से पुलिस को 10 किलो अफीम और 4 किलो हेरोइन बरामद हुई.

Advertisement

ड्रग्स की कीमत लगभग 20 करोड़ बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा, जिनकी पहचान विनय और सुखविंदर के रूप में की गई. आरोपी विनय को पूछताछ के बाद मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. पहले भी विनय ड्रग्स के केस में पंजाब में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.

पुलिस के मुताबिक, सारी ड्रग्स नार्थ ईस्ट राज्यों की तरफ से आई है. ड्रग्स की खेप आने की सूचना मिलते ही टीम तैयार कर ली गई थी. मुखबिर की सूचना मिलते ही ट्रक पर छापा मार दिया गया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर इस गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement