Advertisement

पुलिस कस्टडी में बदमाश की हत्या करने आए 2 गैंगस्टर गिरफ्तार

एक गिरोह के चार बदमाश पुलिस कस्टडी में मौजूद एक अन्य बदमाश की हत्या करने आए थे. चारों से घिर गए बदमासों शाह फैज़ल और दानिश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. शूटआउट के दौरान दो गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस कस्टडी में बदमाश की हत्या करने आए थे गैंगस्टर पुलिस कस्टडी में बदमाश की हत्या करने आए थे गैंगस्टर
अरविंद ओझा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

दिल्ली पुलिस ने दो शातिर गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों गैंगस्टर शूटआउट के दौरान गिरफ्तार किए गए. गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर के नाम शाह फैज़ल और दानिश हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वेलकम इलाके में शूटआउट के दौरान शनिवार रात दोनों गैंगस्टर को गिरफ्तार किया.

दरअसल शनिवार को एक गिरोह के चार बदमाश पुलिस कस्टडी में मौजूद एक अन्य बदमाश की हत्या करने आए थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी की एक गिरोह के 4 सदस्य दिल्ली के वेलकम पुलिस स्टेशन की कस्टडी में मौजूद बदमाश फरमान उर्फ नन्ने की हत्या करने की फिराक में हैं.

Advertisement

स्पेशल सेल ने तुरंत जाल बिछा कर हत्या करने आए बदमाशों को घेर लिया. चारों से घिर गए बदमासों शाह फैज़ल और दानिश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में स्पेशल सेल की टीम ने भी फायर किया. इस शूट आउट के दौरान शाह फैज़ल और दानिश को स्पेशल सेल गिरफ्तार करने में सफल रही.

लेकिन फायरिंग के कराण मचे भगदड़ का लाभ उठाकर 2 बदमाश भागने में कामयाब हो गए. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की योजना पुलिस कस्टडी में मौजूद बदमाश फरमान उर्फ नन्ने को जीटीबी अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए ले जाते समय मार डालने की थी.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब इन दोनों के साथियों की तलाश में जुट गई है. फरमान उर्फ नन्ने सरोज नाम की एक महिला की हत्या के आरोप में वेलकम पुलिस की कस्टडी में है. बहरहाल इस घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वाकई बदमाशों में दिल्ली पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement