Advertisement

दिल्ली में 2000 के नकली नोटों के साथ 2 शातिर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले दो शातिर लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि ये नकली नोट बांग्लादेश में छापे जाते हैं. बाद में इन्हें दिल्ली भेज दिया जाता है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 6 लाख रुपये की कीमत के नकली नोट बरामद किए हैं.

पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

दिल्ली पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले दो शातिर लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि ये नकली नोट बांग्लादेश में छापे जाते हैं. बाद में इन्हें दिल्ली भेज दिया जाता है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 6 लाख रुपये की कीमत के नकली नोट बरामद किए हैं.

दो हजार के नोट की नकल भी अब बजार में आ चुकी है. बीते दिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली नोटों का कारोबार करने वाले जहीरुद्दीन नामक शख्स को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और आरोपी को क्रांति विहार से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी काफी समय से नकली नोटों के धंधे में लिप्त थे.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी जहीरुद्दीन के पास से करीब 5 लाख रुपये की कीमत के दो-दो हजार के नकली नोट बरामद किए हैं. जबकि दूसरे आरोपी के पास से 50 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ये नकली नोट वेस्ट बंगाल के जरिए दिल्ली भेजे जाते हैं. इन नोटों की पहचान करना मुश्किल है. नोटों पर वॉटर मार्क से लेकर सुरक्षा धागा तक मौजूद है.

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी काफी समय से नकली नोटों के धंधे में लिप्त हैं. नोटबंदी की वजह से इनका काम रुक गया था. अब करीब एक साल बाद आरोपियों ने फिर से धंधा करना शुरू किया था. इसी दौरान ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस अब इनसे अन्य लोगों के बारे में जानने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement