Advertisement

दिल्लीः अवैध हथियारों के साथ 5 गिरफ्तार, बिजनेसमैन को लूटने का था प्लान

दिल्ली में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी) चुनाव से पहले हथियारों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 5 लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों पर पहले से ही पूर्वी दिल्ली थाने में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्त में आए चार आरोपी एक बिजनेसमैन को लूटने की योजना बना रहे थे.

अवैध हथियारों के साथ पांच गिरफ्तार अवैध हथियारों के साथ पांच गिरफ्तार
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

दिल्ली में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी) चुनाव से पहले हथियारों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 5 लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों पर पहले से ही पूर्वी दिल्ली थाने में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्त में आए चार आरोपी एक बिजनेसमैन को लूटने की योजना बना रहे थे.

Advertisement

दरअसल 23 अप्रैल को दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने वाले हैं. एमसीडी चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी ना होने पाए इसके लिए दिल्ली पुलिस जगह-जगह तलाशी अभियान चला रही है. तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने सीमापुरी और झिलमिल इंडस्ट्रियल इलाके से 5 लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया.

पहले मामले में चार आरोपियों की कार से अवैध हथियार बरामद हुए. पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह लोग एक बिजनेसमैन को लूटने की फिराक में झिलमिल इंडस्ट्रियल इलाके जा रहे थे. वहीं गिरफ्त में आए इमरान नामक एक अन्य शख्स के पास से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए.

इमरान ने बताया कि वह यूपी के बुलंदशहर से अवैध हथियारों को खरीद कर उन्हें दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई किया करता था. बताते चलें कि गिरफ्त में आए आरोपियों पर साल 2008 में पशु तस्करी के दौरान एक कांस्टेबल को ट्रक से कुचलने का भी आरोप है. फिलहाल पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement