Advertisement

कातिल माशूका और तीन प्रेमी: एक की हत्या, दूसरा गिरफ्तार और तीसरा फरार

दिल्ली पुलिस ने प्रेमी की हत्या के आरोप में एक लड़की को दूसरे प्रेमी के साथ मथुरा से गिरफ्तार किया है.

आरोपी प्रेमिका आरोपी प्रेमिका
अरविंद ओझा/अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

दिल्ली में एक सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी एक लड़की को गिरफ्तार किया है, जिसकी वजह से उसके तीन प्रेमियों की जिंदगी तबाह हो गयी. एक की हत्या हुई, दूसरा हत्या के जुर्म में पकड़ा गया और तीसरा फरार है.

23 साल की डिंपल मनीष चौधरी नाम के युवक से जल्द ही शादी करने वाली थी. इससे पहले की वो 7 फेरे लेते, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक डिंपल ने मनीष के साथ मिलकर अपने एक और प्रेमी सुशील की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि सुशील दिल्ली के हौजकाजी इलाके में अकाउंटेंट का काम करता था, वो 11 अगस्त को अचानक गायब हो गया.

Advertisement

गायब होने के बाद उसके भाई ने 16 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच में पुलिस को सुशील और डिंपल के मोबाइल से कई मैसेज और लंबी बातचीत का ब्यौरा मिला. पुलिस ने जब डिंपल को पकड़ा तो पूरा राज खुल गया. पता चला कि डिंपल और सुशील 5 सालों से दोस्त थे, लेकिन कुछ साल पहले वो नौकरी की तलाश में ग्रेटर नोएडा आ गयी.

नोएडा में मोहित मावी नाम के शख्स ने उसकी नौकरी लगवा दी, उसके बाद डिंपल की नजदीकियां मोहित मावी से हो गयी और वो उसके साथ रहने लगी. सुशील को जब इस रिश्ते की जानकारी मिली तो वो उसे ब्लैकमेल करने लगा. मोहित मावी की पत्नी को भी इस रिश्ते की जानकारी मिली तो उसने आत्महत्या कर ली.

इसके बाद डिंपल ने सुशील को मिलने के बहाने मथुरा बुलाया. वहां डिंपल ने पहले होटल में उसे नींद की गोलियां खिलाईं, फिर मनीष के साथ मिलकर अलीगढ़ और मथुरा बीच यमुना में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों को मथुरा से ही गिरफ्तार किया. पुलिस इस मामले में डिंपल के प्रेमी मोहित मावी की तलाश कर रही है, वहीं सुशील के शव की यमुना में तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement