Advertisement

दिल्लीः क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया वॉन्टेड

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बदमाश ने हाल ही में एक ट्रांसपोर्टर का अपहरण कर उसे जान से मारने की कोशिश की थी.

गिरफ्त में आया वांछित बदमाश गिरफ्त में आया वांछित बदमाश
चिराग गोठी/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बदमाश ने हाल ही में एक ट्रांसपोर्टर का अपहरण कर उसे जान से मारने की कोशिश की थी. पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी को वसंत कुंज इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी का नाम जय भगवान उर्फ जेबी है. दरअसल आरोपी जेबी को एक ट्रांसपोर्टर के अपहरण, फिरौती और हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, बीते 7 जून को कुछ बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर अशोक सेहरावत को किडनैप कर 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने अशोक का गला दबाकर हत्या की कोशिश की और अशोक को मरा समझकर ढांसा बॉर्डर के पास छोड़कर फरार हो गए.

राहगीरों की मदद से किसी तरह अशोक की जान बच गई. पुलिस ने इस मामले में वसंत कुंज थाने में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस की माने तो 29 वर्षीय जय भगवान उर्फ जेबी अनिल गंजा और प्रदीप बबलू गैंग का सदस्य है.

यह गैंग किडनैपिंग, फिरौती और मर्डर के लिए कुख्यात माना जाता है. पुलिस के मुताबिक, गैंग के खिलाफ अभी तक ऐसे कुल 6 मामले दर्ज हैं. वर्तमान में गैंग के लीडर अनिल गंजा और प्रदीप पिछले काफी समय से जेल में बंद हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी जेबी से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement