Advertisement

20 करोड़ की हेरोइन के साथ ड्रग्स तस्कर अरेस्ट, विदेशों में भी करता था सप्लाई

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर राजधानी में होने वाली हाई-प्रोफाइल पार्टियों में हेरोइन सप्लाई किया करता था.

रईसजादों को पार्टियों में मुहैया करवाता था हेरोइन रईसजादों को पार्टियों में मुहैया करवाता था हेरोइन
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर राजधानी में होने वाली हाई-प्रोफाइल पार्टियों में हेरोइन सप्लाई किया करता था. आरोपी से पूछताछ जारी है.

गिरफ्त में आए तस्कर का नाम नंद किशोर है. यह शख्स खुद चरस से हेरोइन तैयार कर दिल्ली में विदेशी खरीददारों तक उसकी सप्लाई करता था. पुलिस ने जब नंद किशोर को जाल बिछाकर पकड़ा तो उसके पास से 5 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद हुई.

Advertisement

बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. नंद किशोर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मध्य प्रदेश के मंदसौर से हेरोइन लाकर दिल्ली में होने वाली हाई-प्रोफाइल पार्टियों में उसे सप्लाई किया करता था.

वह ट्रेन, बस और प्राइवेट गाड़ियों के जरिए ड्रग्स लेकर आता था. नंद किशोर ने बताया कि कई बार उसने विदेशों में भी ड्रग्स सप्लाई की है. फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी नंद किशोर किन लोगों के संपर्क में था. पुलिस जल्द इस मामले में कई और लोगों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement