Advertisement

जुर्म की दुनिया का 'बादशाह' बनना चाहता था, पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा

चुनावी माहौल में बदमाश और हथियार तस्करों को लेकर सतर्क दिल्ली पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से 3 पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम साहिल उर्फ बादशाह है. साहिल बादशाह फ़िल्म देखकर जुर्म की दुनिया का 'बादशाह' बनना चाहता था. इसके लिए उसने बाकायदा पहले एक हथियार सप्लायर से पिस्टल खरीदी, फिर पिस्टल लेकर फायरिंग की और उसका वीडियो भी बनाया. इतना ही नहीं खुद को फेमस करने लिए वो इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साहिल उर्फ बादशाह जुर्म की दुनिया में फेमस होने और लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए ऐसा किया, ताकि लोगों में उसका खौफ पैदा हो सके. पुलिस ने साहिल के साथ-साथ उस आर्म्स सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है, जिसने उसे पिस्टल सप्लाई की थी.

द्वारका जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि मुख्य आरोपी साहिल उर्फ बादशाह है. साहिल ककरौला इलाके का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में साहिल ने बताया कि वो बादशाह फ़िल्म की तरह ही हीरो बनना चाहता था और लड़कियों को इम्प्रेस करने और अपराध की दुनिया में नाम कमाने का शौक रखता था, इसलिए उसने ऐसा किया.

साहिल ने बताया कि उसके इलाके के ही रहने वाले आसिफ से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल ली और फिर फायरिंग की जिसका बाकायदा वीडियो आसिफ ने बनाया. उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के बाद वो पुलिस की नज़र में आ गया जिसके बाद आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement