Advertisement

बकाया पैसा नहीं दिया तो कर लिया बच्चे का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

एक किडनैपर ने अपने मालिक के बच्‍चे का अपहरण कर लिया.हालांकि कुछ ही घंटों में पुलिस ने बच्‍चे को किडनैपर के चंगुल से छुड़ा लिया है.

अारोपी की तस्‍वीर (फोटे-अरविंद ओझा) अारोपी की तस्‍वीर (फोटे-अरविंद ओझा)
अरविंद ओझा/दीपक कुमार
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:15 AM IST

दिल्ली पुलिस ने एक तीन साल के बच्चे को मुरादाबाद से किडनैपर के चंगुल से छुड़ाया. अहम बात यह है कि किडनैपर और शिकायकर्ता के बीच पुरानी पहचान है.

दरअसल, 29 सितंबर को सरिता विहार थाने में इश्राफिल नाम का प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले एक शख्स ने अपने बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी.

इस शिकायत में बताया गया कि सरफोज नाम का एक शख्स 28 सितंबर को उसके घर रुका और सुबह उसके 3 साल के बेटे को लेकर चला गया. इसके बाद शिकायतकर्ता को आरोपी ने 7 लाख रुपये की फिरौती की कॉल की जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की. परिवार को फोन फिरौती के लिए सरफोज मुरादाबाद से कॉल कर रहा था.

Advertisement

डिस्ट्रिक की एटीएस टीम ने सर्विलांस की मदद से टीम तैयार कर रात भर मुरादाबाद में लगाई और सुबह करीब 8 बजे जब सरफोज अपने कजि‍न के घर से भागने की फिराक में था.

आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि वो शिकायकर्ता के यहां इलेक्ट्रीशियन का काम करता था. उसके 2 लाख रुपये बकाया थे. 28 सितंबर को वो पैसे लेने आया था लेकिन मालिक ने कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा और वो दोस्ती के व्यव्हार से उसके घर रुक गया. सुबह जब सब काम में लगे थे वो इनके 3 साल के बच्चे को लेकर फरार हो गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बचा लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement