Advertisement

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 'गुलेल गैंग' का सरगना

दिल्ली पुलिस ने शातिर गुलेल गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए गैंग के सरगना ने 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है.

गुलेल गैंग का सरगना परवेज आलम गुलेल गैंग का सरगना परवेज आलम
हिमांशु मिश्रा/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

दिल्ली पुलिस ने शातिर गुलेल गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए गैंग के सरगना ने 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है. पुलिस आरोपी बदमाश से गैंग के दूसरे सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए गुलेल गैंग के सरगना का नाम परवेज आलम है. दरअसल शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए गुलेल गैंग के दो बदमाशों की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और संगम विहार इलाके में चेकिंग के दौरान गुलेल गैंग के सरगना परवेज आलम को धर दबोचा.

Advertisement

इस दौरान बाइक सवार उसका दूसरा साथी निखिल फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस की माने तो परवेज ने पूछताछ में 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है. बता दें कि यह गैंग भीड़भाड़ वाले इलाकों, शॉपिंग कॉंप्लेक्स, कार पार्किंग जैसी जगहों पर वारदात को अंजाम देता था.

परवेज ने पुलिस को बताया कि पहले गैंग के सदस्य बाइक से उन कारों की रेकी करते थे, जिनमें सामान रखा होता था. मौका मिलते ही वह लोग सफाई से कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा सामान लूटकर फरार हो जाते थे. बताते चलें कि यह गैंग दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव समेत कई शहरों में लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका हैं.

पुलिस को परवेज के पास से कार का शीशा तोड़ने में इस्तेमाल की जाने वाली रॉड और कई दूसरे औजार भी बरामद हुए हैं. पुलिस की माने तो परवेज ने गैंग में 3 सदस्यों के होने की बात कुबूल की है. जल्द ही गैंग के फरार सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement