Advertisement

दिल्ली के बंटी-बबली, मुंहबोले भाई को भी लगाया करोड़ों का चूना

आज तक आपने बंटी और बबली के कई किस्से पढ़े और सुने होंगे. मगर आज हम आपको जिस ठग दंपति के बारे में बताने जा रहे हैं, उस दंपति ने ठगी के इन सभी किस्सों की हदें पार कर दीं हैं. ये ठग दंपति अभी तक कई लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुका है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन बबली यानी उसकी पत्नी फरार हो गई.

मुंहबोले भाई को भी लगाया करोड़ों का चूना मुंहबोले भाई को भी लगाया करोड़ों का चूना
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

आज तक आपने बंटी और बबली के कई किस्से पढ़े और सुने होंगे. मगर आज हम आपको जिस ठग दंपति के बारे में बताने जा रहे हैं, उस दंपति ने ठगी के इन सभी किस्सों की हदें पार कर दीं हैं. ये ठग दंपति अभी तक कई लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुका है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन बबली यानी उसकी पत्नी फरार हो गई.

Advertisement

दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी इस ठग दंपति बंटी और बबली का असली नाम हरप्रीत सिंह और जसकिरन कौर है. हरप्रीत की पत्नी जसकिरन अपनी खूबसूरती से लोगों को जाल में फंसाना जानती थी. खुलासा हुआ है कि जसकिरन अपने जिस मुंहबोले भाई को पिछले 4 साल से राखी बांध रही थी, उसने अपने उसी भाई को भी करोड़ों का चूना लगाया है.

हरप्रीत और जसकिरन के काले चिट्ठों का खुलासा तब हुआ जब एक शख्स ने पहाड़गंज थाने में इनके खिलाफ शिकायत दी. आरोप है कि हरप्रीत और जसकिरन मकान और गाड़ियां बेचने के नाम पर लोगों के करोड़ों रुपये हड़प चुके हैं. पुलिस ने शिकायत की तस्दीक करने के बाद हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया लेकिन जसकिरन फरार हो गई.

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ लगातार शिकायतें बढ़ती जा रही हैं. हरप्रीत की गिरफ्तारी के बाद उसके द्वारा ठगे गए कई लोग सामने आए हैं. पीड़ितों ने पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगाई है कि आरोपियों से उनकी रकम वापस दिलवाई जाए. फिलहाल पुलिस हरप्रीत से पूछताछ कर जसकिरन की तलाश में दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement