Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में सुपर चोर, बचने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करा लेता था

लाजपत नगर से वाहन चोरी की शुरुआत करने के बाद ये अब तक एक हज़ार से ज्यादा गाड़ियां चुरा चुका है. इसके निशाने पर लक्ज़री कारें होती थीं. गाड़ियां चुराने के बाद ये गाड़ियों को मेरठ और मुज़फ्फरनगर में बेच देता था.

 पुलिस ने कुणाल को किया गिरफ्तार पुलिस ने कुणाल को किया गिरफ्तार
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

साउथ ईस्ट दिल्ली की कालका जी पुलिस ने एक सुपर चोर को गिरफ्तार किया है. जो एक हजार से ज़्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी चोर का नाम कुणाल है, जिसकी उम्र 35 साल है और लाजपत नगर इलाके का रहने वाला है. यहीं से उसने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने की शुरुआत की थी.

Advertisement

लाजपत नगर से वाहन चोरी की शुरुआत करने के बाद ये अब तक एक हज़ार से ज्यादा गाड़ियां चुरा चुका है. इसके निशाने पर लक्ज़री कारें होती थीं. गाड़ियां चुराने के बाद ये गाड़ियों को मेरठ और मुज़फ्फरनगर में बेच देता था.

कुणाल इतना शातिर था कि पुलिस से बचने के लिए उसने प्लास्टिक सर्जरी भी कराई थी. पुलिस ने कुणाल के एक और साथी को गिरफ्तार किया है और इसके कब्ज़े से चोरी की कई लक्ज़री कार बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस ने कुणाल के कब्जे से 12 लक्जरी कारें बरामद की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement