Advertisement

दिल्लीः तिहाड़ में अदावत और सड़क पर गैंगवार, कत्ल के 3 आरोपी गिरफ्तार

साउथ ईस्ट दिल्ली के अम्बेडकर नगर थाना इलाके में रविवार को जबरदस्त शूट आउट हुआ था. इस शूटआउट में दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई, जिनमें एक शख्स की मौत हो गई थी. वारदात की गुत्थी सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस गिरफ्त में गैंगवार के आरोपी पुलिस गिरफ्त में गैंगवार के आरोपी
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

साउथ ईस्ट दिल्ली के अम्बेडकर नगर थाना इलाके में रविवार को जबरदस्त शूट आउट हुआ था. इस शूटआउट में दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई, जिनमें एक शख्स की मौत हो गई थी. वारदात की गुत्थी सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाशों का ताल्लुक दीपक पंडित गैंग से है. दीपक पंडित कुख्यात बदमाश है और वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है. पंडित गैंग का एक अन्य सदस्य साहिल भी तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है. पुलिस की मानें तो बीते दिनों साहिल और रवि गंगवाल गैंग के सदस्य शाहरुख के बीच जेल में झगड़ा हुआ था, जिसमें शाहरुख के दोस्त नईम और जितेंद्र ने साहिल पर हमला कर उसे घायल कर दिया था.

Advertisement

इसी रंजिश का बदला लेने के लिए साहिल ने अपने दोस्तों के साथ योजना बनाई और नईम, जितेंद्र पर जानलेवा हमला करवा दिया. हमले में जितेंद्र की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, हमला करने वाले 5 बदमाशों में से तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. बाकी दोनों हमलावरों की पहचान कर ली गई है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से दो पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं. बताते चलें कि दीपक पंडित और रवि गंगवाल गैंग के बीच काफी वक्त से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement