Advertisement

2 साल से AIIMS में घूम रहा था फर्जी डॉक्टर, मरीजों से ऐंठता था पैसे

देश के जाने-माने एम्स हॉस्पिटल में एक बार फिर एक मुन्नाभाई डॉक्टर पकड़ा गया है. फर्जी डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज किया करता था. मरीजों को जल्दी ठीक करने के बहाने यह उनसे मोटी रकम ऐंठता था. पुलिस फर्जी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है.

पुलिस गिरफ्त में फर्जी डॉक्टर पुलिस गिरफ्त में फर्जी डॉक्टर
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

देश के जाने-माने एम्स हॉस्पिटल में एक बार फिर एक मुन्नाभाई डॉक्टर पकड़ा गया है. फर्जी डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज किया करता था. मरीजों को जल्दी ठीक करने के बहाने यह उनसे मोटी रकम ऐंठता था. पुलिस फर्जी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है.

गिरफ्त में आए फर्जी डॉक्टर का नाम रितिज त्रिपाठी है. एम्स अस्पताल प्रशासन ने आरोपी फर्जी डॉक्टर का भंडा फोड़ते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक, रितिज हर रोज डॉक्टर के कपड़ों में एम्स जाता था. इतना ही नहीं, वह इमरजेंसी में आए मरीजों के इलाज का ढोंग भी करता था.

Advertisement

मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हुए आरोपी काफी वक्त से मरीजों से मोटी रकम ऐंठ रहा था. शुक्रवार को एम्स के एक सीनियर डॉक्टर को रितिज पर शक हुआ. उन्होंने रितिज से उसका आई कार्ड मांगा और फिर पूरा मामला साफ हो गया. एम्स सिक्योरिटी स्टाफ ने रितिज को पकड़कर हौजखास थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पिछले दो साल से एम्स को अपना ठगी सेंटर बना रखा था. आरोपी एम्स के अलग-अलग विभागों में डॉक्टर बनकर आता-जाता रहता था. मिली जानकारी के अनुसार फर्जी डॉक्टर रितिज ने बैचलर डिग्री लेने के बाद मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा से एक माह का योगा का कोर्स भी किया हुआ है.

पुलिस ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा-419 के तहत मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि देश के नामी अस्पताल एम्स में एक फर्जी डॉक्टर इतने समय से फर्जीवाड़ा कर रहा था और किसी को इसकी जरा भी भनक तक नहीं लगी. जबकि देश के जानी-मानी हस्तियां इलाज के लिए अक्सर यहां आती-जाती रहती हैं. सुरक्षा के लिहाज से यह एम्स प्रशासन की एक बहुत बड़ी चूक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement