Advertisement

दिल्लीः बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बच गई पुलिसवाले की जान, वांटेड गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में मोदी मिल फ्लाईओवर के पास सरेआम गोलियों की गड़गड़ाहट से सनसनी फैल गई. दरअसल यह गोलियां दिल्ली पुलिस और एक वांटेड अपराधी के बीच चल रही थी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

कासिम पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था कासिम पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

राजधानी दिल्ली में मोदी मिल फ्लाईओवर के पास सरेआम गोलियों की गड़गड़ाहट से सनसनी फैल गई. दरअसल यह गोलियां दिल्ली पुलिस और एक वांटेड अपराधी के बीच चल रही थी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर के जरिए उन्हें खबर मिली थी कि 50 हजार का इनामी बदमाश कासिम बाइक पर सवार होकर जा रहा है. पुलिस ने फौरन जाल बिछाया और मोदी मिल फ्लाईओवर के नीचे जैसे ही कासिम की बाइक पहुंची तो सामने से आ रही पुलिस की गाड़ी ने उसे रोकने की कोशिश की.

Advertisement

जब कासिम नहीं रुका तो पुलिस ने कासिम को पकड़ने के लिए उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जैसे ही कासिम गिरा उसने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. कासिम ने अपनी विदेशी पिस्टल से पुलिस टीम पर चार राउंड फायरिंग की. दो गोली बुलेट प्रूफ जैकेट पहने पुलिसकर्मी की जैकेट में लगी.

गनीमत यह रही कि बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से पुलिसकर्मी को खरोंच तक नहीं आई. वहीं जवाब में पुलिस ने भी 2 राउंड फायर किए. आखिरकार पुलिस अधिकारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कासिम को गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि कासिम पर हत्या और लूट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

साथ ही दिल्ली पुलिस की ओर से कासिम पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. पुलिस ने कासिम के पास से विदेशी पिस्टल और एक बाइक बरामद की है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, लेकिन एनकाउंटर की यह वारदात साबित करती है कि राजधानी दिल्ली में बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement