Advertisement

दिल्लीः नकली चाचा-चाची ने ठगी 50 लाख की ज्वैलरी, फर्जी पत्रकार समेत 4 गिरफ्तार

पुलिस ने ठगी के एक मामले में खुद को पत्रकार बताने वाले युवक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में एक महिला भी शामिल है. आरोपी दिल्ली के रहने वाले एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की ज्वैलरी लेकर चंपत हो गए थे.

पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

पुलिस ने ठगी के एक मामले में खुद को पत्रकार बताने वाले युवक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में एक महिला भी शामिल है. आरोपी दिल्ली के रहने वाले एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की ज्वैलरी लेकर चंपत हो गए थे.

गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी का नाम विजय कुमार गहलोत है. पेशे से खुद को पत्रकार बताने वाला विजय दावा करता था कि वह भ्रष्टाचार और मानव अधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज उठाता है. इसी पहचान का फायदा उठाकर विजय आसानी से लोगों को अपने जाल में फंसा लेता था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, नितेश जैन चांदनी चौक इलाके में कमीशन पर ज्वैलरी का कारोबार करते हैं. करीब 7-8 महीने पहले एक प्रॉपर्टी के सिलसिले में कॉमन फ्रेंड्स के जरिेए नितेश की विजय से मुलाकात हुई थी. जिसके बाद से विजय लगातार नितेश के संपर्क में रहने लगा.

नितेश को ठगने के इरादे से विजय ने एक प्लान बनाया और बीती 9 जनवरी को विजय ने नितेश को फोन किया. विजय ने नितेश को बताया कि उसके घर में शादी है और उसके चाचा-चाची ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं. बकायदा विजय ने 13 जनवरी वाले दिन नितेश को अपने फर्जी चाचा-चाची से भी मिलवाया.

17 जनवरी वाले दिन विजय और उसके कथित चाचा-चाची ने 50 लाख रुपये की ज्वैलरी खरीदी और नितेश को गाजियाबाद में झांसा देकर फरार हो गए. नितेश ने ठगी का एहसास होते ही पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए सीसीटीवी की मदद से पहले तो उस गाड़ी का पता लगाया, जिससे विजय और उसके चाचा-चाची खरीददारी करने आए थे.

Advertisement

पुलिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से जितेंद्र के पास पहुंच गई और फिर उसके जरिए बाकी आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विजय राजनीति मे अपना करियर बनाना चाहता था. फिलहाल ठगी के मास्टरमाइंड विजय, उसके नकली चाचा-चाची और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement